कौन था वो शख्स जिसने श्री कृष्ण को दिया था श्राप, रातों रात खत्म हो गया था यदुवंश
Zee News Desk
Aug 13, 2024
18 दिन तक चला महाभारत के इस भीषण युद्ध में धर्म की रक्षा और अधर्म का विनाश जरूर हुआ, मगर इस धर्म स्थापना की कीमत श्री कृष्ण को चुकानी पड़ी.
महाभारत के युद्ध के बाद जब श्री कृष्ण जब कौरवों की मां गांधारी से मिले तो क्रोध में आकर माता गांधारी ने कृष्ण को श्राप दे दिया.
गांधारी ने कहा कि जिस तरह कुरुक्षेत्र में कुरुवंश का नाश हुआ है वैसे ही श्रीकृष्ण के यदु वंश का नाश भी जरूर होगा.
श्राप के प्रभाव से धीरे धीरे द्वारका में धर्म का नाश होने लगा. श्री कृष्ण के पुत्र को मिले श्राप के चलते उन्होंने मूसल उत्पन्न किया, जो कि संपूर्ण यदुवंश के नाश होने का कारण होने वाला था.
राजा उग्रसेन से मूसल को पिसवाकर समंदर में फेक दिया. मगर श्राप से द्वारका बच न पाई. इसी दौराान कृष्ण के पुत्र सात्यकि और कृतवर्मा के बीच विवाद हुआ, जिसमें कृतवर्मा की मृत्यु हो गई.
धीरे धीरे श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युमन समेत कई यदुवंशियों का नाश हो गया. ये देखकर बलदाऊ बहुत दुखी हुए और उन्होंने जल समाधि ले ली.
बलदाऊ के जाने के बाद श्री कृष्ण जंगल की ओर चले गए. वहां पर बहेलिये के तीर से श्री कृष्ण ने धरती लोक त्याग दिया.
दूसरी ओर श्रीकृष्ण की पत्नियों ने आत्मदाह कर लिया और यदुवंशियों की इस तबाही के बाद द्वारका डूब गई.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.