144 साल बाद बन रहा महाकुंभ का अद्भुत संयोग, कौन से साधु करेंगे सबसे पहले शाही स्नान

Zee News Desk
Jan 08, 2025

सनातन धर्म में महाकुंभ खास महत्व रखता है, यह हर 12 साल पर होता है.

हालांकि, इस बार का कुंभ बेहद खास होने वाला है, 144 साल बाद ये मौका आ रहा.

अगले हफ्ते से महाकुंभ का आरंभ होने वाला है, जिसकी चर्चा देश-विदेश तक है.

प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ - गंगा, यमुना, सरस्वती का संगम स्थल पर मनाया जाता है.

आज हम आपको बताएंगे शाही स्नान के बारे में, सबसे पहले शाही स्नान कौन करता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ में स्नान करना बेहद शुभ माना गया है.

सर्वप्रथम संगम में शाही स्नान नागा साधु करते हैं, जिन्हें "महायोद्धा साधू" भी कहा जाता है.

ऐसा इसलिए भी है प्राचीन काल में नागा साधु धर्म के रक्षक माने गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story