ये हैं मंगलवार की लकी राशियां, महागौरी करेंगी धन-वर्षा

16 अप्रैल 2024 का राशिफल

मंगलवार 16 अप्रैल को महाअष्‍टमी है और इस दिन पुष्‍य नक्षत्र के साथ धृति योग का बेहद शुभ संयोग बन रहा है. यह कुछ राशियों के लिए शुभ फल देगा.

मेष

संपर्कों से लाभ होगा. व्‍यापार में लाभ होगा. रिश्‍तों के प्रति संवेदनशील रहना ही बेहतर है. थकान रहेगी.

वृषभ

दूसरों की मदद करेंगे. व्‍यापारी वर्ग को कोई नया प्रपोजल या डील मिल सकती है. निगेटिविटी रह सकती है.

मिथुन

सहकर्मियों की मदद करनी पड़ सकती है. लचीला स्‍वभाव ही मदद करेगा. नसों में खिंचाव हो सकता है.

कर्क

तनाव रह सकता है. ऑफिस में बॉस का व्‍यवहार परेशान कर सकता है. आज बड़ी जिम्‍मेदारी लेने से बचें, कुछ गलती हो सकती है.

सिंह

कई दिन बाद आज अच्‍छा महसूस करेंगे. व्‍यापारियों को बढ़ा हुआ आत्‍मविश्‍वास कारोबारी निर्णय लेने में मदद करेगा.

कन्‍या

ऑफिस की राजनीति से खुद को दूर करें. व्‍यापार में सफलता मिलेगी. ज्‍यादा से ज्‍यादा नॉलेज लेने की कोशिश करें.

तुला

आपके अंतर्मन की आवाज आपको सही दिशा देगी. व्‍यापारी जातक अपने कागजात संभालकर रखें. गुस्‍से से बचें.

वृश्चिक

बेहतर होगा कि अपने काम पर ध्‍यान दें. अपनी गलतियां खोजें और उन्‍हें सुधारें. किसी के प्रति ईर्ष्‍या की भावना रह सकती है.

धनु

सहकर्मियों के साथ मजाक-मस्‍ती में दिन बीतेगा. शॉपिंग के चलते खर्च बढ़ सकता है. घर पर पार्टी हो सकती है.

मकर

नौकरीपेशा लोग अपने अच्‍छे-बुरे पहलू की जांच करें, इससे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. पुरानी गलतियां ना दोहराएं.

कुंभ

थकान और तनाव हावी रहेगा. विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं. व्‍यस्‍तता रहेगी. पैर में चोट लगने की आशंका है.

VIEW ALL

Read Next Story