आटा गूंथते समय मिला लें ये एक चीज, खर्च के बावजूद खाली नहीं होगी जेब
shilpa jain
Apr 15, 2024
रोटी के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में रोटी को लेकर कई नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इन नियमों को ध्यान रख लिया जाए, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपार धन प्रदान करती हैं.
धन प्राप्ति के लिए करें ये
हिंदू धर्म शास्त्र में धन प्राप्ति को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. ये नियमों का पालन व्यक्ति को धनवान बना सकता है.
मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
भोजन पकाते समय कुछ बातों का ध्यान रखने से मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद भी मिलता है. और घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है.
आटे में मिलाएं ये एक चीज
आटा गूंथते समय आटे में नमक के साथ कुछ अन्य चीजें मिलाने से मं लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में धन-दौलत की बरसात होती है.
मिलाएं ये चीजें
आटे में नमक के साथ घी, शक्कर मिल लें. कहते हैं कि घी और शक्कर का संबंध शुक्र ग्रह से होता है.
मजबूत होता शुक्र ग्रह
शुक्र को धन-विलासिता, वैभव और ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है. अगर रोटी में घी और शक्कर मिला कर रोटी बनाई जाए, तो इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
न करें क्रोध
खाना बनाते समय कभी क्रोध नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि क्रोध और गुस्से में बनाया भोजन नकारात्मकता लाता है और सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
गंदी न रखें किचन
शास्त्रों के अनुसार रसोईघर को गंदा नहीं रखना चाहिए. कभी भी जूते-चप्पल पहन कर किचन में प्रवेश न करें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में कंगाली छा जाती है.
न दें झूठा खाना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी को कभी भी अपना झूठा खाना नहीं देना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है.