नवरात्रि में करें कपूर के ये उपाय, मां दुर्गा की कृपा से होगा धनलाभ

Apr 10, 2024

चैत्र नवरात्रि 2024

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, ये त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है.

नवरात्रि में करें उपाय

नवरात्रि में आप कुछ उपाय कर मां दुर्गा को प्रसन्न कर जीवन के कष्टों को दूर भगा सकते हैं.

कपूर के उपाय

नवरात्रि में कपूर के उपाय करने से सकारात्मकता का वास होता है और नेगेटिविटी दूर होती है.

आर्थिक समस्याओं के लिए

आर्थिक समस्याओं के लिए शनिवार के दिन लौंग, कपूर और इलायची जलाएं.

धुआं दिखाएं

इन तीनों चीजों को जलाने के बाद घर के हर एक कमरे में इसका धुआं दिखाएं.

मेन गेट पर रखें राख

इसके जलने के बाद राख को घर के मेन गेट पर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी.

नजर दोष के लिए

नजर दोष का प्रभाव दूर करने के लिए कपूर जलाकर नियमित रूप से पूजा करें.

गृह क्लेश से छुटकारा

गृह क्लेश दूर करने के लिए घर के चारों कोनों में कपूर के टुकड़े रख दें. इससे नेगेटिविटी भी दूर होगी.

VIEW ALL

Read Next Story