लड्डू गोपाल के पास रखीं ये चीजें कर सकती हैं बर्बाद

shilpa jain
Aug 20, 2024

लड्डू गोपाल

शास्त्रों में लड्डू गोपाल की सेवा को बहुत ही शुभ माना गया है. लड्डू गोपाल की सेवा करने से जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं रहती.

न रखें पास

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपने घर में लड्डू गोपाल की स्थापना की हुई है, तो घर में उनके पास कुछ चीजों को भूलकर भी न रखें.

झूठी थाली

लड्डू गोपाल को भोग लगाने के 10 मिनट के बाद ही भोग की थाली को वहां से हटा लेना चाहिए.

सजावट का सामान

आप जिस कमरे में लड्डू गोपाल को विराजित करते हैं, उस कमरे में कभी भी सजावटी वस्तुएं न रखें.

पत्थर या नग

लड्डू गोपाल के कमरे में किसी भी प्रकार का कोई पत्थर, नग या कोई राशि रत्न वाली वस्तु न रखें. इन चीजों को रखने से बचना चाहिए.

गंदे कपड़े

लड्डू गोपाल जिस कमरे में रखे हों, वहां कभी भी गंदे कपड़े नहीं रखने चाहिए.

टूटी-फूटी मूर्तियां

वास्तु अनुसार लड्डू गोपाल के पास कभी भी टूटी-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.

रखें साफ-सफाई

घर में जहां पर लड्डू गोपाल स्थापित होते हैं, उस जगह पर साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story