सोते समय तकिए आसपास रखीं ये चीजें व्यक्ति को बनाती हैं कंगाल

shilpa jain
Aug 06, 2024

वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें सोत समय अगर तकिए के पास रख लिया जाए, तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

न रखें ये चीजें

सोते समय कुछ चीजों को पास में रखकर सोने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. जो धन हानि का कारण बनता है. जानें इन चीजों के बारे में.

सोना-चांदी

अक्सर लोग सोते समय कई बार अपनी ज्वैलरी उतारकर तकिए के पास ही रख लेते हैं. ऐसे में ये भूल न करें.

होती हैं धन की परेशानी

अगर कोई ऐसा करता है, तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और व्यक्ति को धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

चाबिया न रखें

ज्योतिष शास्त्र में चाबियां भी तकिए के पास रखना अशुभ माना गया है. इससे परिवार में संकट आता है.

आर्थिक स्थिति होगी खराब

इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होती है और मां लक्ष्मी के रुठने का कारण बनती है.

पर्स भी न रखें

सोते समय तकिए के पास भूलकर भी पर्स न रखें. इससे लक्ष्मी मां का अपमान होता है. इसके लिए कोई सही स्थान बना लें.

मोबाइल

कई बार लोग तकिए के पास इलेक्ट्रिक सामान रख कर सो जाते हैं. इससे स्वास्थ्य पर तो नकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है. साथ ही धन हानि होती है.

चमड़े से बन चीजें

चमड़े से बनी हुई चीजों को भी व्यक्ति को तकिए के पास नहीं रखना चाहिए. इससे व्यक्ति को बुरे सपने आते हैं और धन हानि होती है.

आसपास हो सफाई

कहते हैं कि अगर सोते समय आस-पास साफ-सफाई हो तो व्यक्ति को नींद अच्छी आती है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story