रास्‍ते में ये चीजें पड़ी मिलना बेहद शुभ, बना देती हैं करोड़पति

Shraddha Jain
Apr 12, 2024

शुभ संकेत

अक्‍सर सड़क पर कई चीजें पड़ी मिल जाती हैं. लेकिन ये चीजें भी जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का इशारा देती हैं.

रास्‍ते में पैसे गिरे मिलना

ज्‍योतिष में रास्‍ते में पैसे पड़े मिलने की घटना को काफी अहम माना गया है, साथ ही इनसे मिलने वाले संकेत भी बताए गए हैं.

बन जाएंगे करोड़पति

रास्‍ते में नोट, सिक्‍के, घोड़े की नाल जैसी चीजें मिलना सौभाग्‍य का संकेत है. ये चीजें निकट भविष्‍य में धन लाभ होने, तरक्‍की मिलने का इशारा देती हैं.

मां लक्ष्‍मी की कृपा

आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं, जिनका रास्‍ते में मिलना मां लक्ष्‍मी की कृपा होने और व्‍यक्ति के जल्‍द करोड़पति होने का संकेत है.

रास्‍ते में नोट या सिक्‍का मिलना

रास्‍ते में गिरे हुए पैसे मिलना अच्‍छे भाग्‍य का प्रतीक है. यह बताता है कि आपको जल्‍द ही सफलता और उन्‍नति मिलने वाली है.

रास्‍ते में शंख मिलना

रास्‍ते में शंख पड़ा हुआ मिले तो यह आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा होने का साफ इशारा है. आपको जल्‍द ही बहुत सारा पैसा मिल सकता है.

पूजा स्‍थल पर रखें

धन की देवी मां लक्ष्‍मी को शंख बेहद प्रिय है. यदि रास्‍ते में शंख पड़ा हुआ मिले तो उसे घर लाएं और शुद्ध करके पूजा स्‍थल पर रख लें.

घोड़े की नाल

रास्‍ते में घोड़े की नाल मिलना बेहद सौभाग्‍यशाली होता है. यह घटना शनि देव की कृपा से रंक को भी राजा बना सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story