तुलसी में लगी मंजरी भर सकती है आपकी तिजोरी, करें ये आसान उपाय

shilpa jain
Apr 12, 2024

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है.

करें नियमों का पालन

तुलसी के पौधे से जुड़े कई नियमों के बारे में शास्त्रों में बताया गया है. इनका पालन करने पर घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.

तुलसी मजंरी के उपाय

तुलसी की जड़ से लेकर तुलसी के मंजरी तक के उपायों से व्यक्ति अपनी किस्मत चमका सकता है.

मंजरी के उपाय

तुलसी के पौधे के साथ-साथ तुलसी की मंजरी भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसके उपाय आपकी धन की समस्या को दूर कर धनवान बनने में मदद करते हैं.

श्री हरि को करें अर्पित

मान्यता है कि भगवान विष्णु को मंजरी अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, ऐसा करने से व्यक्ति की आय में भी वृद्धि होती है.

गंगाजल में मिलाएं

फिजुलखर्ची से बचने के लिए गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिला लें और जल को पूरे घर में छिड़क दें. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और धन संबंधी हानि खत्म होती है.

तिजोरी में रखें मंजरी

अगर तिजोरी को हमेशा नोटों से हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन के स्थान पर रख लें. इससे घर में बरकत आती है.

मां लक्ष्मी अर्पित करें

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

सदा के लिए वास करेंगी मां

शुक्रवार के दिन मंजरी का ये उपाय सदा के लिए घर में मां लक्ष्मी को विराजित करेगा.व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

VIEW ALL

Read Next Story