दाएं और बाएं हाथ में खुजली होना किस बात का है संकेत?

Apr 06, 2024

खुजली होना

शरीर के किसी भी अंग में खुजली होना एक सामान्‍य प्रक्रिया है.

सामुद्रिक शास्त्र

अगर कोई त्वचा रोग नहीं है फिर भी खुजली होने का संबंध सामुद्रिक शास्त्र से होता है.

किस चीज का है संकेत?

आज हम आपको बताएंगे कि दाएं-बाएं हाथ और पैरों के तलवे में खुजली होना किसी चीज का संकेत है.

दाएं हाथ में खुजली होना

दांए हाथ या हथेली में खुजली हो तो माना जाता है कि कहीं से धन की प्राप्ति होने की उम्‍मीद है.

बाएं हाथ में खुजली होना

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक बाएं हाथ या हथेली में खुजली हो तो कहा जाता है कि आपको धन हानि हो सकती है.

दाएं पैर में खुजली होना

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक दाएं पैर या तलवे में खुजली होने का अर्थ है कि आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं और आर्थिक लाभ हो सकता है.

बाएं पैर में खुजली होना

बाएं पैर या फिर पैर के तलवे में खुजली होने का अर्थ है कि कोई नुकसान हो सकता है. यात्रा पर जाने से बचना चाहिए.

हो सकती है अनहोनी

अगर आपके बाएं पैर में खुजली हो रही है तो बिल्कुल भी यात्रा पर न जाएं, अच्छे परिणाम बिल्कुल नहीं मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story