रुका हुआ पैसा खींच लाता है घर के इस कोने में रखा जेड प्लांट

shilpa jain
May 16, 2024

वास्तु प्लांट

वास्तु शास्त्र में बहुत से ऐसे पेड़-पौधौं के बारे में बताया गया है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं.

पॉजिटिव एनर्जी देते हैं ये पौधे

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में कुछ पौधों को लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

घर के लिए शुभ हैं ये पौधे

वास्तु के अनुसार तुलसी, मनी प्लांट, शमी जैसे पौधे घर पर लगाना शुभ माना गया है. वहीं, कुछ पौधे बिना सलाह के लगाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

घर में लगाएं पैसों का पौधा

वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट के अलावा जेड प्लांट लगाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती.

जेड प्लांट

बता दें कि जेड प्लांट को मनी ट्री, फोलर प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री या गुड लकर ट्री के नाम से भी जाना जाता है.

बनता हैं समृद्धि का कारक

अगर जेड प्लांट को घर में सही दिशा में लगाया जाए, तो ये समृद्धि का कारक बनता है.

भाग्योदय करता है जेड प्लांट

घर में लगा जेड प्लांट का पौधा व्यक्ति की किस्मत का ताला खोलता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना सही रहता है.

घर में प्रवेश करगी ऊर्जा

अगर आप जेड प्लांट का पौधा घर के मुख्य द्वार पर लगाते हैं, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

इस दिशा में रखें पौधा

जेड प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना उत्तम होता है. यहां शुक्र का शासन होता है और इससे गुडलक बना रहता है.

व्यापार के लिए रखें यहां

वास्तु अनुसार स्वास्थ्य, सद्भाव और संपन्न व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए जेड प्लांट को पूर्व दिशा में रखें.

VIEW ALL

Read Next Story