मनी प्लांट के पत्ते तेजी से हो रहे हैं पीले, तो दे रहे हैं ये संकेत

shilpa jain
May 14, 2024

मनी प्लांट वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में हर दिशा और स्थान का अपना महत्व बताया गया है. मनी प्लांट के लिए भी ये सिद्धांत मान्य है.

कहां लगाएं मनी प्लांट

वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट का लाभ पाने के लिए उसे सही दिशा और सही जगह पर रखना बेहद जरूरी है.

संकेत को समझे

मनी प्लांट लगाने के बाद पौधे की ग्रोथ से उसके संकेतों को समझा जा सकता है. बता दें कि मनी प्लांट के पीले पत्ते भी भविष्य में घटने वाली घटना की ओर इशारा करते हैं.

गलत दिशा में न रखें

घर में मनी प्लांट को गलत जगह लगाने या गलत दिशा में लगाने से व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

मनी प्लांट दोष

वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट के वास्तु दोष आपको कंगाल भी बना सकते हैं.

पीले पत्ते या मुरझाना अच्छा नहीं

मनी प्लांट के पीले पत्ते या फिर मुरझाना अच्छा नहीं माना जाता. बेडरूम में रखे मनी प्लांट के पीले पत्ते पति-पत्नी में से किसी एक के बीमार होने का संकेत देते हैं.

तुरंत हटा लें पौधा

अगर घर में लगा मनी प्लांट के पत्ते पीले होने शुरू हो गए हैं, तो उन्हें घर में से तुरंत हटा लें. ये फिजूलखर्ची को बढ़ाते हैं.

बनता हैं आर्थिक संकट का कारण

अगर मनी प्लांट के पत्ते तेजी से पीले हो रहे हैं, तो ये किसी बड़े आर्थिक संकट की ओर इशारा करते हैं.

न सूखने दें पौधा

मनी प्लांट का पौधा सूखने न दें. अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं, तो इससे घर में दुर्भाग्य प्रवेश कर जाता है.

यूं लगांए

मनी प्लांट का पौधा हरे शीशे के जार में लगाने से वे शुभ फल प्रदान करता है.

VIEW ALL

Read Next Story