Numerology: सबसे ज्‍यादा लकी होते हैं इन तारीखों को जन्‍मे लोग

Shraddha Jain
Apr 04, 2024

अंक शास्‍त्र

अंक शास्‍त्र में कुछ अंकों को बहुत शुभ माना गया है. इन अंकों से संबंध रखने वाले लोगों को हर कदम पर किस्‍मत का साथ मिलता है.

भाग्‍यशाली अंक 7

अंक शास्‍त्र में ऐसा लकी नंबर 7 को माना गया है. वैसे भी हिंदू धर्म में 7 को शुभ अंक माना गया है. इसलिए शुभ कार्यों में 7 की गिनती रखी जाती है.

मूलांक 7

जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होगा. अंक 7 को भाग्‍यशादी, सफलता और प्रसन्‍नता देने वाला माना गया है.

लकी होते हैं मूलांक 7 वाले लोग

मूलांक 7 वाले जातक बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. इन्‍हें आसानी से और कम प्रयासों में ही सफलता मिल जाती है.

कर्मठ और बुद्धिमान

ये जातक भाग्‍यवान होने के अलावा कर्मठ और दूरदर्शी भी होते हैं. वे अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए मेहनत करते हैं और हमेशा अपडेट रहते हैं.

मददगार

ये जातक दूसरों की मदद करने में भी आगे रहते हैं. साथ ही स्‍वतंत्र सोच वाले होते हैं और आसानी से दूसरों के प्रभाव में नहीं आते हैं.

पाते हैं ऊंचा पद

मूलांक 7 वाले जातक जिस भी क्षेत्र में करियर बनाएं वे ऊचां मुकाम जरूर पाते हैं. साथ ही उन्‍हें धन-दौलत की भी कमी नहीं होती है.

लीडर

इन लोगों की पर्सनालिटी में एक तरह का आकर्षण होता है, जिस कारण लोग इनकी ओर आकर्षित होते हैं. ये लोग आसानी से लीडर बन जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story