इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलता है बेस्ट Life Partner
Shraddha Jain
Mar 29, 2024
अंक ज्योतिष
न्यूमेरोलॉजी या अंक ज्योतिष के जरिए जाना जा सकता है कि व्यक्ति को कैसा लाइफ पार्टनर मिलेगा. साथ ही उसकी मैरिड लाइफ कैसी रहेगी.
किस्मत के धनी
अंक शास्त्र के अनुसार इस मामले में मूलांक 3 के जातक बहुत लकी होते हैं. इन लोगों को बहुत अच्छा लाइफ पार्टनर मिलता है. वे जीवन भर सुखी दांपत्य जीवन का आनंद लेते हैं.
इन लोगों का होता है मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के स्वामी गुरु ग्रह हैं, जो वैवाहिक सुख, ज्ञान, धर्म, सुख-ऐश्वर्य के दाता हैं.
इज्जत देता है पार्टनर
मूलांक 3 वाले लोगों को अपने जीवनसाथी से हमेशा खूब प्यार और सम्मान मिलता है. साथ ही उनका लाइफ पार्टनर उनकी भावनाओं का ख्याल रखने वाला होता है.
मानते हैं हर बात
मूलांक 3 के जातक खुद भी अच्छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं. वे अपने जीवनसाथी की बात मानते हैं और उसकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं.
सुख-दुख में साथ
मूलांक 3 के जातकों का जीवनसाथी हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा नजर आता है. हालात कैसे भी हैं वो अपने लाइफ पार्टनर को अकेला नहीं छोड़ते हैं.
पाते हैं सम्मान
पति-पत्नी के रूप में वे आदर्श साबित होते हैं और परिवार-समाज में सम्मान पाते हैं. उनकी केमेस्ट्री शानदार होती है.
सभी से अच्छे रिश्ते
मूलांक 3 के जातक बाकी रिश्ते निभाने में भी माहिर होते हैं. वे अपने भाई-बहन और बाकी परिजनों-रिश्तेदारों से भी अच्छा मेलजोल रखते हैं.