प्रेमानंद जी महाराज से जानें रास्ते में मिलने वाला भंडारा खाएं या नहीं

shilpa jain
Mar 23, 2024

प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन और विचार इन दिनों युवा वर्ग को खूब पसंद आ रहे हैं.

सोशल मीडिया चर्चित

पीले रंग के वस्त्र धारण कर राधा का नाम जपने वाले प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.

लोगों का संशय करते हैं दूर

लोगों के मन के संशय प्रेमानंद जी महाराज दूर करते हैं. सत्संग में लोगों के सवालों का जवाब देकर मन की दुविधा दूर करते हैं.

रास्ते में भंडारा खाना सही या नहीं

महाराज जी के सत्संग के दौरान किसी ने पूछा कि रास्ते में मिलने वाला भंडारा खाना चाहिए या नहीं?

फ्री में चखना गलत

महाराज जी का कहना है कि अगर आप परिक्रमा कर रहे हैं और कहीं दूध या हलवा या भंडारा मिल रहा है, तो वही नहीं लेनी चाहिए.

व्यक्ति के पुण्य होते हैं क्षीण

अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे व्यक्ति के पुण्य क्षीण होते हैं. परिक्रमा करने से लेकर पुण्य का लाभ प्राप्त होता है.

पैसे करें दान

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि अगर आप भंडारा चखते हैं, तो कुछ पैसे दान करें.

आश्रम में भी करें दान

गृहस्थ जीवन में और आश्रम जाते हैं और वहां भोजन मिल जाता है, तो वहां कुछ रुपये अवश्य दान करें. इससे मन की तृप्ति होती है और दिल भी प्रसन्न होगा.

फ्री में नहीं लें कोई सेवा

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि व्यक्ति को फ्री में भोजन या कोई भी सेवा नहीं लेनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य प्राप्त होगा.

विरक्त ले सकते हैं भंडारा

महाराज जी का कहना है कि विरक्त होने पर भंडारे से लेकर फ्री में कुछ भी पा सकते हैं. लेकिन गृहस्थ लोग दान अवश्य करें.

VIEW ALL

Read Next Story