वे 7 जगहें, जहां पर हमेशा रखना चाहिए मौन? प्रेमानंद महाराज से जानिए रहस्य

Devinder Kumar
Jan 06, 2025

चुप रहना कितना जरूरी?

जीवन में कभी चुप रहना और कभी बोलना एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं. इससे हमारा व्यक्तित्व निखरता है.

झेलना पड़ता है नुकसान

हालांकि कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां हमें निश्चित रूप से मौन ही रहना चाहिए अन्यथा परिवार और करियर को नुकसान होता है.

महाराज ने बताया रहस्य

प्रसिद्ध महात्मा प्रेमानंद महाराज ने ऐसी ही 7 जगहों के बारे में बताया है, जहां हमें चुप्पी साधकर रहना चाहिए.

गुस्से के समय

जब आपको बहुत गुस्सा आ रहा है तो उस समय मौन साध लेना चाहिए. ऐसा करने से बड़ी हानि होने से बच जाती है.

माला जाप

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि माला जाप करते समय व्यक्ति को मौन रहना चाहिए वरना उसकी साधना टूट जाती है.

हवन के समय

जब आप हवन में बैठे हों तो मौन धारण कर केवल प्रभु भक्ति में ध्यान लगाना चाहिए. उस दौरान बोलना नहीं चाहिए.

भोजन के समय

भोजन करते समय मौन रहना चाहिए. ऐसा न करने से निवाला गले में अटक सकता है, जिससे खतरा हो जाता है.

स्नान के समय

प्रेमानंद बाबा कहते हैं कि स्नान करते समय शांत रहना चाहिए. आप चाहें तो उस समय राधा नाम जप सकते हैं.

शौच के समय

शौच या लघुशंका करते समय मौन रखना चाहिए और उसमें फोन लेकर नहीं जाना चाहिए. यह सेहत के लिए ठीक नहीं होता.

रास्ते में चलते समय

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, रास्ते में चलते शांत रहना चाहिए. ऐसा करने से अचानक किसी अनहोनी से आप बचाव कर सकते हैं. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story