पैरों से भी मिलते हैं भाग्‍यशाली और अमीर होने के संकेत, ऐसे करें चेक

भाग्‍यशाली लोग

हाथ की रेखाओं के अलावा पैरों के जरिए भी व्‍यक्ति का भाग्‍य जाना जा सकता है. पैरों की बनावट, रंग और निशान बताते हैं व्‍यक्ति लकी है या अनलकी.

पैरों के शुभ निशान

जिन लोगों के पैर में शुभ निशान हों या उनके पैरों की बनावट खास हो, वे ज्‍योतिष में बहुत लकी माने गए हैं.

ऐसे पहचानें भाग्‍य

आज हम पैर के जरिए भाग्‍य के बारे में जानने का तरीका जानते हैं.

मुलायम पैर

जिन लोगों के पैर मुलायम और चिकने हों, तलवा थोड़ी लालिमा लिए हुए हो ऐसे लोग बेहद लकी होते हैं. वे जीवन में खूब धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं.

पैर के तलवे में त्रिभुज

पैर के तलवे पर कमल, धनुष, ध्‍वज, शंख, त्रिभुज या कलश का निशान होना जातक को अपार सुख और वैभव-ऐश्‍वर्य दिलाता है.

भाग्‍यशाली लड़कियां

जिन लड़कियों के पैर बेहद खूबसूरत हों और तलवे लाल हों, वे गरीब घर में भी ब्‍याही जाएं तो उसे अमीर बना देती हैं.

पैर के तलवे

जिस महिला के पैर के तलवे भूमि पर अच्‍छे से स्‍पर्श करते हों वे अमीरी में जीवन बिताती हैं. उन्‍हें जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती है.

धन-ऐश्‍वर्य

पैर की एड़ी गोलाकार, नरम और सुंदर हो उन्‍हें भी जीवन में भरपूर धन और ऐश्‍वर्य मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story