प्‍यार, पैसा-लग्‍जरी, देने वाले ग्रह को प्रसन्‍न करने का तरीका

user Shraddha Jain
user Jun 25, 2024

हर व्‍यक्ति को अपने जीवन में धन-दौलत, प्‍यार और सुख पाने की चाहत होती है. वो सफल और सुखद जीवन जीना चाहता है.

ज्‍योतिष के अनुसार इन सभी चीजों के कारक शुक्र ग्रह हैं. कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो तो जातक दुनिया का हर सुख पाता है.

आइए जानते हैं कि ऐश्वर्य, वैभव, सौंदर्य देने वाले शुक्र को मजबूत करने के उपाय.

शुक्रवार व्रत

शुक्र मजबूत करने के लिए शुक्रवार का उपवास रखें. मां लक्ष्‍मी और मां दुर्गा की पूजा करें.

शुक्र की वस्‍तुओं का दान

शुक्रवार को दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल वस्तुओं का दान करें.

पहनें सफेद कपड़ें

शुक्रवार को चमकदार सफेद और गुलाबी रंग का ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रयोग करें. इत्र लगाएं.

बीज मंत्र का जाप

शुक्र बीज मंत्र 'ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः' का 108 बार उच्चारण करें. श्री सूक्‍त का पाठ करें.

डायमंड पहनें

चीटियों को आटा-शक्‍कर खिलाएं. विशेषज्ञ से सलाह लेकर हीरा धारण करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story