सुबह- सुबह भगवान की पूजा की जाती हैं. प्रातःकाल भगवान को समर्पित है.

Sep 12, 2023

सुबह के समय को पवित्र कहा गया है. जब भी हम सुबह के समय कोई भी सपना देखते हैं, तो वो कई बार सच होता है.

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने देखने का समय बताता है कि वह हकीकत में बदलेगा या नहीं.

रात के 10 बजे से 12 बजे के बीच देखा गया कोई भी सपना सच नहीं होता.

इस समय देखा गया सपना दिन में कोई घटनाओं का प्रारूप होता है.

रात 12 बजे से 3 बजे के बीच देखे गए सपने सच हो सकते हैं.

लेकिन ये सपने सच होने में लगभग 1 साल तक का समय लगता है.

वहीं ब्रह्म मुहूर्त यानी कि सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच देखे गए ज्यादातर सपने सच हो जाते हैं.

ये सपने सच होने में 1 से 6 महीनों का समय लेते हैं.

सपने में मंदिर या भगवान के दर्शन कुबेर देवता की कृपा बरसने की ओर इशारा करता है.

VIEW ALL

Read Next Story