अयोध्‍या में रामलला की 'पहली होली', देखें मनमोहक तस्‍वीरें

Shraddha Jain
Mar 26, 2024

रामलला की होली

अयोध्‍या में 22 जनवरी को भव्‍य मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद पहली होली मनाई गई.

राम मंदिर में होली

रामलला का पहला होलिकोत्‍सव और रंगोत्‍सव अद्भुत रहा. भक्‍त और भगवान दोनों ही रंग-गुलाल में रंगे नजर आए.

पहला होलिकोत्‍सव

होलिकोत्‍सव के दिन प्रभु राम को गुलाबी रंग की आकर्षक पोशाक पहनाई गई.

पहला रंगोत्‍सव

वहीं रगोत्‍सव के दिन श्‍वेत पोशाक और रंग-बिरंगे फूलों से रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया.

ठंडाई समेत 56 भोग

रामलला को ठंडाई, गुझिया, जलेगी, कचौड़ी जैसे पकवानों का 56 भोग लगाया गया.

श्रद्धालुओं की भीड़

रामलला की पहली होली का साथी बनने के लिए होली के पहले से ही बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु अयोध्‍या पहुंचने लगे थे.

रामलला के दर्शन

होली के मौके पर बड़ी संख्‍या में भक्‍त राम मंदिर पहुंचे और अपने आराध्‍य भगवान राम के साथ होली खेली.

मनमोहक फोटो

श्री रामजन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र न्‍यास द्वारा 'X' पर ऑफिशियल हैंडल के जरिए रामलला की पहली होली और राम मंदिर में आए भक्‍तों की तस्‍वीरें जारी की गईं.

VIEW ALL

Read Next Story