क्या थे रावण के सफलता के 3 वो रहस्य जो उसने लक्ष्मण जी को बताया था? जाने

Zee News Desk
Jul 09, 2024

रावण

रावण को प्राचीन समय के विद्वानों में से एक था. उसने अपने ज्ञान और तप से बड़े-बड़े योद्धों को परास्त कर दिया था.

रावण और लक्ष्मण

रामायण के कथा के अनुसार जब राम जी ने रावण का वध किया था. तो अपने अंतिम समय में रावण ने लक्ष्मण को कुछ रहस्यों के बारें में बताया था.

इस स्टोरी में हम उन्हीं रहस्यों के बारे में जानेगें.

पहला

रामायण के कथा के अनुसार रावण ने लक्ष्मण को ने बताया था कि जीवन में शुभ काम को जितना जल्दी हो कर लेना चाहिए.

और अशुभ काम को जितना टाला जा सके उतना टालना चाहिए.

दूसरा

रावण ने लक्ष्मण को ये भी बताया की दुश्मन और रोग को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए.

घातक

ये दोनों जीवन में कभी भी घातक हो सकते हैं.

तीसरा

रावण ने लक्ष्मण को अन्त में बताया कि अपने जीवन से जुड़े रहस्यों को गुप्त रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story