गीता के ये श्लोक हल कर देंगे जिंदगी की परेशानियां, हर किसी को पढ़ना चाहिए इन्हें
Zee News Desk
Jul 23, 2024
गीता हमें जिंदगी की परेशानियों से निजात पाने के कई रास्ते बताती है. भगवान कृष्ण ने गीता में अपना दिव्य ज्ञान अर्जुन के माध्यम से संसार को सुनाया.
आइए जानते हैं गीता के कुछ ऐसे श्लोकों के बारे में जिन्हें आत्मसार कर हम जिंदगी की परेशानियों से पीछा छुड़ा सकते हैं.
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन | मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ||
ये श्लोक हमें बताता है कि हमें कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता नहीं करना चाहिए.
जब हम फल की चिंता नहीं करते और कर्म करते रहते हैं तो चिंताएं हमें घेरती नहीं हैं.
ये श्लोक आत्मा के बारे में बात करता है कि किस तरह आत्मा कपड़े की तरह शरीर बदलती है. इससे मह मौत के डर से बाहर निकल सकते हैं और जो हमारे प्रिय होते हैं उनके दुनिया से चले जाने पर मोह रूपी बंधन को तोड़ सकते हैं.
पत्रं पुष्पं फलं तोयं, यो मे भक्त्या प्रयच्छति | तदहं भक्त्युपहृतमश्नामि, प्रयतात्मन: ||
ये श्लोक भक्ति और निष्ठा के बारे बताता है. ये हमें बताता है हमारी श्रद्धा कैसी है ये मायने रखता है न कि हम क्या करते हैं यै क्या किसी को देते है.
यदा ते मोहकलिलं बुद्धिर्व्यतितरिष्यति | तदा गन्तासि निर्वेदं श्रोतव्यस्य श्रुतस्य च ||
ये श्लोक हमें बताता है कि अज्ञानता और भ्रम से निकलकर हमें ज्ञान को खोजना चाहिए.