सावन में इन चीजों को खाने पर है मनाही, शरीर को हो सकता है नुकसान
Zee News Desk
Jul 24, 2024
सावन जिसे श्रावण भी कहा जाता है, हिंदू धर्म के लिए बहुत ही पवित्र महीना होता है. भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं साथ ही उन्हें खुश करने के लिए व्रत भी रखते हैं.
लेकिन, इस पवित्र महीने में कुछ चीजें हैं जो आपको नहीं खानी चाहिए, आइए जानते हैं वो चीजें और न खाने की वजह.
मांसाहार
सावन में आपको मांसाहार से पूरी तरह दूर रहना चाहिए क्योंकि ये धार्मिक महीना है और मांस न खाने की वजह है कि इस महीने में जानवर प्रजनन प्रक्रिया से गुजरते हैं, इसी वजह से मांस खाने से बचना चाहिए.
दालें
इस महीने में दालों को खाने से बचना चाहिए, खासकर मसूर की दाल. मसूरकी दाल शरीर में गर्मी पैदा करती है और सावन में आपके शरीर को गर्म तासीर वाली चीजें नहीं खानी चाहिए.
पत्तेदार सब्जियां
सावन के महीने में पत्तेदार सब्जियों को नहीं खाना चाहिए क्योंकि इस मौसम में मिलावट का खतरा होता है साथ ही नम मौसम में कीट पनपते हैं जिससे उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है.
कैफीन
सावन में कैफीन वाली चीजें जैसे चाय और कॉफी से दूर रहना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से नींद नहीं आती और भक्त ध्यान साधना नहीं कर पाते.
तला भुना और मसालेदार खाना
मसालेदार और तला भुना खाना खाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे अपच की समस्या हो सकती है, इसलिए सावन में ऐसी चीजें खाएं जो आसानी से पच सकें और आप भक्ति कर सकें.
Fermented Food
Fermented Food जैसे डोसा, इडली नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये चीजें शरीर में तामसिक गुण को बढ़ावा देती हैं. इससे भक्ति करने में परेशानी आ सकती है इसलिए तामसिक चीजों से बचना चाहिए.
शराब
हिंदू धर्म में तो वैसे भी शराब पीने की मनाही होती है और जब बात हो सावन की तो इसमें इसे हाथ भी नहीं लगाना चाहिए. शराब शरीर में तामसिक गुण को बढ़ाता है.
प्याज और लहसुन
सावन में प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये तामसिक होते हैं और मन को अशुद्ध करते हैं.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें