मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मां लक्मीं को खुश करने के कई उपाय भी है.

Jun 14, 2023

मां लक्ष्मी की कुछ प्रिय चीजों को अगर सही दिशा में रखा जाएं तो मां की कृपा बनी रहती है.

आप अपने मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों को जरुर रख दें. इससे आपके घर में बरकत होगी.

मां लक्ष्मी को सबसे प्रिय शंख है. शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन में हुई थी.

शंख कई प्रकार के होते है. दक्षिणवर्ती शंख सबसे शुभ माना जाता है. इस शंक को आप अपने मंदिर में रखें.

पूजा के बाद आप शंख जरुर बजाएं. इससे आपके घर नकारत्मक ऊर्जा का नाश होता है.

दक्षिणवर्ती शंख में जल भरकर रखें और अगले दिन इस जल से पूरे घर में छिड़काव करें.

दक्षिणवर्ती शंख मां लक्ष्मी के पास एक लाल रंग के ऊपर रखें.

दक्षिणवर्ती शंख में गंगाजल और कुश को रखें. पूजा करते वक्त दीप-धूप दिखाएं.

‘ऊं श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:’ इस मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story