6 ऐसे संस्कृत श्लोक जो दिला सकते हैं सफलता

Zee News Desk
Jun 22, 2024

सफलता एक ऐसा शब्द है जिसके पीछे हम मेहनत करने में लगे रहते हैं.

सफलता तो वो दृष्टिकोण है जो हर इंसान के लिए अलग है

आज हम जानेंगे सफलता में मदद करने वाले 6 संस्कृत श्लोक

।। विवेकख्यातिरविप्लवा हानोपायः ।।

जब हम अपने विवेक का इस्तेमाल करके सही और गलत में फर्क करना जान जाते हैं तो हम अपने जीवन की सारी परेशानियों और दुखों का अंत कर सकते हैं.

।। संधिविग्रहयोस्तुल्यायां वृद्धौ संधिमुपेयात् ।।

जब किसी के साथ आपके रिश्ते में दोस्ती और संघर्ष दोनों हों और दोनों साथ ही बढ़ रहे हों तो ऐसे समय में समझौता करना ही उचित है.

।। सर्वं परवशं दुःखं सर्वमात्मवशं सुखम्। एतद् विद्यात् समासेन लक्षणं सुखदुःखयोः ।।

जो भी चीज आपके नियंत्रण से बाहर है वो आपके दुख का कारण बनती है और जो आपके वश में है वो सुख का कारण है. असल में यही सुख और दुख की परिभाषा है.

।। अप्राप्यं नाम नेहास्ति धीरस्य व्यवसायिनः ।।

जो व्यक्ति साहसी होने के साथ-साथ मेहनती भी होता है, उसके लिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं होता है.

।। सिंहवत्सर्ववेगेन पतन्त्यर्थे किलार्थिनः ।।

जो लोग किसी उद्देश्य या लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोशिश करते रहते हैं, वो शेर की तरह जोश के साथ आगे बढ़ते हैं.

।। अनारम्भस्तु कार्याणां प्रथमं बुद्धिलक्षणम्। आरब्धस्यान्तगमनं द्वितीयं बुद्धिलक्षणम्॥

बुद्धिमान इंसान की पहली पहचान ये होती है कि वो बेकार के काम शुरू ही नहीं करते और दूसरी पहचान ये है कि जो काम वो शुरू करते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story