Chhath Puja special: प्रसाद के डलिया में किस-प्रकार के 6 फल को शामिल करें?
Zee News Desk
Nov 17, 2023
आस्था के महापर्व छठ पूजा, कार्तिक मासशुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि को पहला अर्घ्य दिया जाता है. जोकि इस बार 19 नवंबर को पड़ रहा है.
इस पर्व में बांस के दउरा यानि डलिया का खास महत्व है. लेकिन इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इसमें किस-प्रकार के फलों और प्रसाद को शामिल करें.
आइए जानते हैं इस दउरा में किन-फलों और प्रसाद को शामिल करना जरूरी होता है.
छठ एकमात्र ऐसा पर्व है जिसको महापर्व कहते हैं. चार दिवसीय यह पर्व खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. आज आपको छठ महापर्व पर विशेष रूप से चढ़ाए जाने वाले प्रसाद स्वरूप फ्रूट्स के बारे में बताते हैं.
गन्ना
गन्ना छठी मां को सबसे अधिक पसंद है और कहा जाता है कि गन्ने को प्रसाद में शामिल करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
नारियल
नारियल भी छठ के दौरान प्रसाद स्वरूप चढ़ाया जाता है. कहते हैं कि नारियल बहुत शुभ होता है.
केला
हिंदू परंपराओं में ऐसी मान्यता है कि केला में भगवान विष्णु निवास करते हैं जिसके कारण इसको शुभ माना जाता है. केला को भी इस डलिया में शामिल कर सकते हैं.
सिंघाड़ा
सिंघाड़ा पानी में होता जिसके कारण छठ में इसका महत्व बढ़ जाता है इसलिए सिंघाड़ा को प्रसाद में शामिल किया जाता है.
सुथनी
यह मिट्टी के अंदर उगता है इसलिए इसका महत्व अधिक हो जाता है यह शकरकंद की तरह ही होता है.
डाभ नींबू
डाभ नींबू के बारे में कहते है की छठी मां को बहुत पसंद है इसलिए इसको चढ़ाया जाता है.