तुलसी की पूजा करते वक्त इन 5 बड़ी गलती होने से बचे. नहीं तो मां लक्ष्मी घर से नराज होकर चली जाती हैं.

Nov 20, 2023

हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी का पौधा काफी शुभा माना जाता है. इतनी ही नहीं तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है.

जिस घर में रोजाना तुलसी की पूजा की जाती है. उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

वहीं अगर तुलसी की पूजा में कोई भी गलती हो जाए. तो वो गलती घर के लिए काफी भारी पड़ सकती है.

अगर आप रोज तुसली की पूजा करते है तो ध्यान रखें रविवार के दिन और एकादशी के दिन जल नहीं चढ़ाएं.

शाम के समय तुलसी की पूजा करने के बाद कभी भी पौधे को स्पर्श न करें. इससे मां लक्ष्मी नराज हो जाती हैं.

तुलसी की पूजा करते समय बाल खोलकर पूजा न करें. अगर आपने उस दिन बाल धोएं है तो आप बाल बांधकर पूजा करें.

कई लोग तुलसी को चुनरी ओढ़ा देते हैं और कई महीनों या दिनों तक नहीं बदलते.

ऐसा बिल्कुल भी न करें समय के साथ आप तुलसी की चुनरी बदल दें.

तुलसी को जल अर्पित करने के बाद 3 बार परिक्रमा जरुर करें.

VIEW ALL

Read Next Story