नया घर खरीदने से पहले जान लें वास्तु शास्त्र की ये बातें, नेगेटिव एनर्जी हो जाएगी बाहर

Sep 10, 2024

प्रवेश दिशा

ध्यान रखें की घर का प्रवेश द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए, इससे पॉजिटिव एनर्जी आकर्षित होती है.

किचन की दिशा

किचन को दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाएं, जिसमे फ्रिज को उत्तर-पश्चिम और चूल्हे को दक्षिण-पूर्व दिशा मे रखें.

बेड रूम

मास्टर बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए, इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

बैठक

समृद्धि के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा में ही अपना बैठक बनवाए, और उसमे रखे सामान को उत्तर या पूर्व की तरफ रखे.

रंग

अगर पॉजिटिव और पीसफुल माहौल चाहिए तो भड़कीले रंग न लगाएं, सफेद रंग, हल्का पीला, हल्का हरा या हल्के गुलाबी रंग का इस्तेमाल कर सकते है

बाथरूम और टॉयलेट

टॉयलेट को उत्तर दिशा में रखे और बाथरूम को उत्तर-पश्चिम डायरेक्शन में बनाए, बाथरूम में वेंटिलेशन का खास ध्यान रखें और शीशा न लगाए.

घर के अंदर प्लांट्स

अगर इंदौर प्लांटेशन का शौक है तो, जान ले की प्लांट्स हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा मे लगे हों.

डिसक्लेमर

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story