Zee News Desk
Nov 07, 2023

इस बार दीपावली 12 नवम्बर, दिन रविवार को पड़ रहा है. दिवाली को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं.

आपको इस खास दिन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. जिससे दिवाली के दिन आपको आसानी रहे.

आइए आपको बताते हैं कि दिवाली की रात देवी लक्ष्मी की पूजा करने के लिए किन खास चीजों की पूजन सामग्री जुटानी है.

लक्ष्मी जी को क्या अर्पित करें

दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी को कुछ चीजें अर्पित करने से विशेष कृपा पा सकते हैं.

कमल का पुष्प

मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प बेहद प्रिय है. यह उनका आसन भी है. कमल अर्पित करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होगीं.

अष्टगंध

मां लक्ष्मी को अष्टगंध का तिलक लगाएं. इससे घर में सकारात्मकता का संचार बढ़ता है.

खील-बताशे

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को खील-बताशे जरूर चढ़ाएं. ये धन धान्य का प्रतीक होता है.

पान

मां लक्ष्मी को पान बहुत प्रिय है. पूजा के बाद देवी को मीठे पान का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

लाल पुष्प

देवी लक्ष्मी को लाल पुष्प बहुत प्रिय है. पूजन के दौरान लाल पुष्प चढ़ाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.

VIEW ALL

Read Next Story