ये है पूजा करने का सबसे गलत समय? देवी-देवता हो जाते हैं नाराज

Shraddha Jain
May 20, 2024

रोजाना पूजा करने से सकारात्‍मकता आती है, मन को शांति मिलती है. जीवन में सुख-समृद्धि, तरक्‍की मिलती है.

हिंदू धर्म में पूजा करने का सही समय, नियम और तरीका बताया गया है.

यदि नियमानुसार पूजा की जाए तो उसका पूरा फल मिलता है और देवी-देवताओं की कृपा होती है.

हिंदू धर्म के अनुसार दोपहर का समय पूजा करने के लिए वर्जित बताया गया है.

दरअसल, दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय भगवान के आराम का समय होता है. इसलिए इस समय पूजा ना करें.

दोपहर में की गई पूजा स्‍वीकार्य नहीं होती है और उसका फल भी नहीं मिलता है.

पूजा करने के लिए सबसे शुभ समय सुबह का माना गया है. सुबह के समय हमारा तन-मन पवित्र रहता है.

ब्रह्म मुहूर्त में की गई आपको पूरा दिन सकारात्‍मक रखती है और अपार फल देती है.

VIEW ALL

Read Next Story