ऐसी मान्यता है कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन सुहागिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए.
Nov 22, 2023
इन दिनों में बाल धोना महिलाओं और उनके परिवार के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
सोमवार को भी बाल धोना वर्जित माना जाता है. इससे घर के लोगों की उन्न ति पर बुरा असर पड़ता है.
इसी के साथ अमावस्या, पूर्णिमा और एकादशी के दिन भी महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए.
अगर मजबूरी में सोमवार के दिन बाल धोना पड़े और आप उस दिन व्रत भी रखती हों तो पहले पलाश के फूलों को हाथों से मसल कर अपने बालों में लगा लें. फिर बाल धो लें.
मंगलवार के दिन के अगर आपको बाल धोना पड़े तो आंवले के रस या आंवले के चूर्ण का पेस्ट बनाकर उससे बाल धोएं.
बुधवार के दिन बाल धोना पड़े तो पहले तुलसी के पत्तों का पेस्टे बालों में लगा लें, फिर बाल धोएं.
गुरुवार के दिन महिलाओं के बाल धोने से घर-परिवार में बरकत नहीं रहती.
अगर मजबूरी में गुरुवार के दिन बाल धोना पड़े तो दोष से बचने के लिए बेसन में थोड़ी हल्दी मिलाकर बाल धो लें.
इस तरह सुहागिन महिलाओं के लिए बाल धोने के लिए सप्ताहह में शुक्रवार और रविवार के दिन सबसे अच्छे हैं.