किचन में की गई ये गलतियां घर में नहीं टिकने देतीं पैसा

Shraddha Jain
Jul 18, 2024

किचन का वास्‍तु

घर में रसोई बहुत अहम जगह होती हैं. किचन के वास्‍तु दोष गरीबी और कष्‍ट लाते हैं. जीवन में कई समस्‍याएं आती हैं.

ना करें ये गलतियां

घर में पैसा नहीं टिकता है, धन-संपत्ति चली जाती है. झगड़े-कलह होते हैं. जानिए किचन में कौनसी गलतियां कभी नहीं करना चाहिए.

जूते-चप्‍पल ना पहनें

कभी भी किचन में रसोई घर में कभी जूते या चप्पल पहनकर खाना नहीं बनाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं.

जूठे बर्तन ना रखें

किचन में जूठे बर्तन नहीं रखें. ना ही किचन में खाना खाएं. खाना बनाने की जगह हमेशा साफ और पवित्र होनी चाहिए.

किचन में ना रखें गंदगी

कभी भी गंदी जगह पर भोजन ना बनाएं. इससे पति-पत्‍नी के रिश्‍ते बिगड़ते हैं. घर में गरीबी और बीमारियां आती हैं.

नल से पानी टपकना

कभी भी नल से पानी ना टपकने दें. पानी की बर्बादी घर की बरकत खत्‍म कर देती है. ऐसे घर में पैसा नहीं टिकता.

खड़े होकर ना खाएं

खाना खड़े होकर ना खाएं. इससे सेहत संबंधी समस्‍याएं बढ़ती हैं. किचन में आटा, चावल, तेल और नमक ना खत्‍म होने दें.

खाली हो जाएगी तिजोरी

इन गलतियों से बचें, वरना भरी हुई तिजोरी खाली होने में भी देर नहीं लगेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story