चुपकर कर दें लौंग का ये 6 उपाय, रातोंरात पलटेगी तकदीर और बनेंगे करोड़पति
Nov 07, 2023
Lemon Cloves Totke
पैसा कमाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन इस मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती.
लौंग के उपाय
ऐसे में कुछ उपाय आपकी तकदीर बदल सकते हैं. आज हम आपको लौंग के कुछ टोटके बताने जा रहे हैं जो करोड़पति बना देंगे.
बढ़ेगा कारोबार
कारोबार में बढ़ोतरी के लिए शनिवार के दिन अपने ऑफिस पर नींबू रखें. इसके बाद नींबू के 4 हिस्से कर चारों दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से आपको फर्क दिखेगा.
भाग्य होगा उजागर
एक नींबू लेकर उसमें लौंग गाड़ दें और इस नींबू को अपने सिर पर से 7 बार उतार ले. ऐसा करने से भाग्य साथ देने लगेगा.
सफलता
एक नींबू में 4 लौंग गाड़ दें और फिर हनुमान मंदिर में 108 बार जाप करें और फिर घर ले आएं. ऐसा करने से बिगड़े काम बनेंगे और सफलता प्राप्त होगी.
सुख-समृद्धि
एक चौराहे पर नींबू को अपने सिर से पैर तक 21 बार उतार लें और फिर चारों दिशाओं में नींबू को काट कर फेंक दें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
नजरदोष
अगर किसी को नजर लग गई है तो उस इंसान के सिर से पैर तक लौंग गड़ा हुआ नींबू उतार लें. ऐसा करने से नजर उतर जाती है.
काम में सक्सेस
एक नींबू में 4 लौंग लगाएं. इसके बाद सुंदरकांड और हनुमान चालिसा का जाप करें. इसके बाद बहते पानी में ये नींबू प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से बिगड़े काम बनेंगे और काम में सफलता मिलेगी.