गणेश जी को क्यों नहीं चढ़ाई जाती है तुलसी? जानें वजह

Ritika
Sep 09, 2023

तुलसी का बेहद ही महत्व

तुलसी का बेहद ही महत्व माना जाता है इसको घर पर लगाने से काफी लाभ मिलता है हर घर पर ये पौधा लगाया जाता है.

दुखों का नाश

घर पर इसकी पूजा से आपको काफी लाभ मिलता है सारे दुखों का नाश हो जाता है.

किस भगवान जी को नहीं चढ़ाई जाती है

आपको बातते हैं कि तुलसी जी आखिर किस भगवान जी को नहीं चढाई जाती है आप जानते नहीं होगी.

अशुभ

गणेश जी की पूजा में तुलसी को नहीं चढाया जाता है इनकी पूजा में ये चीज अशुभ होता है.

दो विवाह होने का श्राप

तुलसी जी ने गणेश जी को दो विवाह होने का श्राप दे दिया था.

तुलसी का विवाह राक्षस से

इस श्राप के बाद गणेश जी ने भी तुलसी का विवाह राक्षस से होने का श्राप दे दिया.

तुलसी नहीं चढ़ाई जाती

तुलसी ने भगवान गणेश जी से माफी मांगी और इसके बाद से ही गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है.

सफेद फूल

आपको ये पता होना चाहिए कि सफेद चंदन, सफेद जनेऊ, सफेद फूल भी गणेश जी को नहीं चढ़ाना चाहिए.

अर्पित नहीं करनी चाहिए

गणेश जी पर सफेद फूल और सफेद चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story