साल 2024 में लगेंगे कुल 4 ग्रहण, सूर्य-चंद्र ग्रहण की तारीख समय जान लें

Shraddha Jain
Mar 21, 2024

ग्रहण 2024

ग्रहण एक खगोलीय घटना है. आमतौर पर हर साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगते हैं. हिंदू धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी ग्रहण को बहुत महत्‍व दिया गया है.

सूर्य ग्रहण कब लगता है?

जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में आ जाते हैं और सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच पाती है. तब इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

साल 2024 में ग्रहण

साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगने हैं. इसमें से 2 सूर्य ग्रहण हैं और 2 चंद्र ग्रहण हैं. आइए जानते हैं भारत में ये ग्रहण कब और किस समय लगने वाले हैं.

पहला चंद्र ग्रहण

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगने जा रहा है. होली के दिन लग रहा चंद्र ग्रहण 25 मार्च की सुबह 10 बजकर 24 मिनट से दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.

पहला सूर्य ग्रहण

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 09:12 बजे से देर रात 01:20 तक रहेगा.

दूसरा चंद्र ग्रहण

साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सिंतबर को लगेगा. साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर 2024 की सुबह 06:12 बजे शुरू होकर सुबह 10:17 मिनट पर समाप्त होगा.

दूसरा सूर्य ग्रहण

साल 2024 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्‍त होगा.

भारत में ग्रहण असर

ये चारों सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे. लिहाजा इन ग्रहण का सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा.

VIEW ALL

Read Next Story