होली पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, हो सकती है मुश्किलें

Mar 25, 2024

होली 2024

होली का सबको सालभर से इंतजार रहता है. पंचांग के अनुसार 25 मार्च को होली मनाई जा रही है.

होली पर चंद्र ग्रहण

इस साल की होली काफी खास है क्योंकि इस बार चंद्र ग्रहण का साया होली पर रहेगा.

कब से है चंद्र ग्रहण?

25 मार्च को सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 03:02 तक चंद्र ग्रहण रहने वाला है.

न करें ये 5 गलतियां

धार्मिक मान्यताओं के होली पर भूलकर भी ये 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए.

न करें सफेद चीजों का सेवन

होली के दिन सफेद चीजे जैसे दूध के सेवन से परहेज करना चाहिए. इससे नेगेटिविटी आ सकती है.

देर तक न सोएं

होली के त्योहार पर लोग अक्सर सुबह लेट तक सोते रहते हैं. बता दें देर तक नहीं सोना चाहिए, ये शुभ नहीं होता है.

पैसों के लेनदेन से परहेज

होली के दिन पैसों के लेनदेन से बचना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से पैसा अटक सकता है.

लड़ाई-झगड़ा न करें

होली पर लड़ाई-झगड़ा न करें. इस दिन बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें और भगवान की उपासना करें.

न करें इन चीजों का दान

होली पर भूलकर भी सिंदूर, आलता जैसी सुहाग से जुड़ी चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story