मेष राशि के लोग कार्यस्थल पर आज के दिन आंखें खुली रखें, हो सकता है कि आपके निकट के लोग ही आपके साथ कोई छल कर दें. जिन लोगों को पैतृक व्यापार संबंधित विवाद चल रहा है, उसमें समझौता करना आपके लिए लाभकारी सिद्धि होगा. प्रेम संबंध में जुड़े लोगों को एक दूसरे की व्यस्तता को समझना होगा. कई बार व्यस्तता को इग्नोरेंस समझ बैठते हैं.

Aug 28, 2023

इस राशि के नौकरीपेशा लोगों सोचे गये कार्य में सफलता मिल सकती है, बस इसे पूर्ण करने का प्रयास करना होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़े क्लाइंटो के साथ विवाद करने से बचना चाहिए, खासकर जिनसे पुराने संबंध हो. शादी योग्य युवक युवती के रिश्ते की बात चल सकती है, जल्दबाजी में आकर किसी भी रिश्ते के लिए हां कहने से बचें.

मिथुन राशि के लोगों की ऑफिस की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन कार्य के दौरान दिमाग और कान दोनों एक्टिव रखें. जिससे जरूरी बातें मिस न होने का पाएं. व्यापारियों को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरे कार्यों व संपत्ति में निवेश करने से बचना होगा. युवा वर्ग यदि किसी नए संबंध में जुड़े हैं तो उन्हें समय दें, रिश्तो में कम्युनिकेशन गैप होना अच्छी बात नहीं है.

कर्क राशि के नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल में क्रोध में आकर किसी से अहंकार की वाणी न बोलें, अन्यथा कलीग्स के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं. व्यापार करने वाले लोग यदि आज कोई सौदा करने जा रहे हैं तो सोच समझ कर हस्ताक्षर करें, क्योंकि आपको भारी नुकसान होने की आशंका है.

सिंह राशि के उच्च पद पर कार्यरत लोगों को अपने अधीनस्थों व सहयोगियों के कार्य पर निगाह रखनी चाहिए. जिन लोगों का व्यापार पार्टनरशिप में है उन्हें पार्टनर के साथ सही तालमेल रखते हुए, यह भी ध्यान रखें की दोनों के बीच कोई भी चीजें छिपी न हो. ग्रहों की स्थिति युवाओं को नकारात्मकता के भवर में फंसा सकती है, जिससे आपको बचाने के प्रयास करने हैं.

इस राशि की जॉब करने वाली महिलाओं को मानसिक तनाव अधिक रह सकता है, इसलिए काम और आराम के बीच संतुलन बनाकर चलें. व्यापारी वर्ग को लाभ कमाने को लेकर एक बात याद रखनी चाहिए कि जो भी लाभ मिले उसमें शुद्धता की मात्रा अधिक हो. युवा वर्ग महत्वपूर्ण विषयों पर जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें, अपने से बड़े व अनुभवी व्यक्ति के सलाह लेने के बाद ही निर्णय लें.

तुला राशि के जो लोग विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे थे आज हमें इससे संबंधित शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. छोटे व्यापारियों को कानूनी दांव पेच से दूर रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कानूनी पचड़ों में पड़ने से आपका समय और धन दोनों ही बर्बाद होगा. युवाओं को अपने नैतिक मूल्यों और सभ्यता का परिचय देना होगा, बड़ों के साथ वार्ता करते समय अच्छे शब्दों का प्रयोग करें और उन्हें पूरा मान सम्मान दें.

वृश्चिक राशि के लोगों को कार्य के चलते अर्थात दूसरे शहर में ट्रांसफर होने से परिवार से दूर जाना पड़ सकता है, मन छोटा न करें परिवार के पालन पोषण के लिए कार्य करना भी जरूरी है. विद्यार्थी वर्ग को इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद करने के बजाय, जरूरी विषयों और पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए.

धनु राशि के लोगों का ऑफिस में जहां एक ओर मान- सम्मान बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर नयी ज़िम्मेदारीयां भी उठानी पड़ सकती है. पर्यावरण को संरक्षित रखने की ओर अपना फर्ज निभाते हुए युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा प्लाटिंग करें, इसके साथ ही औरों को भी प्लाटिंग करने के लिए प्रेरित करें. बड़ा भाई भी पिता समान होता है, इसलिए उन्हें और उनकी बातों को मान सम्मान दें.

मकर राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र में उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं, यदि किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जाती है तो उसे बखूबी निभाना चाहिए. व्यापारियों को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसके लिए आज तैयार रहना चाहिए. आज के दिन युवाओं को विवेक का सहारा लेते हुए, शंका की स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करना होगा.

कुंभ राशि के लोगों के द्वारा किया गया कठोर परिश्रम करियर को चमकाने में आपका सहयोगी बनेगा. पुरानी योजनाओं पर काम करने वाले व्यापारियों को व्यापार में कुछ बदलाव लाने होंगे, समय और तकनीकी के अनुसार व्यापार को अपडेट करें.

इस राशि के मार्केटिंग लाइन से जुड़े लोगों को टारगेट पूरा करने के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा आज के दिन ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों का दिन शुभ बीतेगा क्योंकि व्यवसाय में प्रतिद्वंद्विता होते हुए भी धन लाभ में कमी नहीं होगी. युवाओं के ऊपर काम को लेकर भार अधिक रह सकता है, यदि आप दिनचर्या को व्यवस्थित रखेंगे तो सभी कार्य समय पर निपटाने में सफल होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story