इस राशि के कर्मक्षेत्र में वर्क लोड अधिक रहेगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ाहट व क्रोध आ सकता है. जिन लोगों ने व्यापार की शुरुआत के लिए लोन लिया था, उन्हें उससे चुकाने की राह मिलती हुई नजर आएगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा जिससे वह विषयों को याद करने व उसे समझने में सफल होंगे.

Oct 22, 2023

वृष राशि के लोगों को बॉस को प्रसन्न करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए, जिससे पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए समय उत्तम है साथ ही ज्यादा प्रयोग में आने वाली दवाइयों को स्टोर करके रखें. युवा वर्ग को सकारात्मक विचारों और ऊर्जा के साथ बढ़ने की जरूरत है. मन धर्म कर्म और अनुष्ठानों के प्रति प्रेरित होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि का समय चल रहा है, आज आप जरूरतमंद सामानों की खरीदारी के लिए जा सकते हैं.

इस राशि के जो लोग पत्रकारिता, पुलिस व सरकारी जनसेवा विभागों में कार्यरत है, वह वर्तमान समय में धैर्य रखते हुए, कार्य पर फोकस बनाएं रखें. आज के दिन व्यापारी वर्ग धैर्यवान होकर रहें, पैसों का लेन-देन भी बहुत सोच-समझकर करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए भविष्य को ध्यान में रखकर मेहनत बढ़ाने की जरूरत है.

कर्क राशि के लोगों की काम करने की इच्छा तो है लेकिन कार्य कैसे पूरा किया जाए इसके लिए दिमाग कुछ कम साथ देगा. जो व्यापारी योग, शारीरिक विज्ञान, खेल, जिम से संबंधित उत्पादों का व्यापार करते हैं, उनको घाटे का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग का मन कुछ अशांत रहने वाला है इसलिए भगवान का स्मरण करते रहें यदि जाप आदि करते हैं तो बढ़ा दें.

इस राशि के जो लोग दवा से संबंधित कार्य करते हैं या फिर दवा की कंपनी में नौकरी करते हैं उन पर अत्यधिक कार्य का दबाव रहने वाला है. व्यापारी वर्ग निवेश करने से पहले नफा-नुकसान के बारे में जान लें, लॉग टाईम के लिए किया गया निवेश अच्छा फल दे सकता है. व्यर्थ की चिंता युवाओं के काम बिगाड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर चिड़चिड़े स्वभाव के चलते अपने लोग नाराज भी हो सकते हैं.

कन्या राशि के लोगों की विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी और जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उन्हें भी लाभ मिलने की संभावना है. कारोबार के सिलसिले में नई कंपनी से संपर्क बनाना होगा, जिससे की आपको आर्थिक लाभ मिल सके.

इस राशि के लोग ऊर्जा से भरपूर और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके कार्यों को और सरल कर देगा. बिजनेस से जुड़े लोग सतर्क रहें, और बिना पढ़े कहीं भी साइन न करें. भले वह कितना भी विश्वसनीय क्यों न हो. जो लोग घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आज के दिन का मौज-मस्ती कर सकते हैं, दोस्त के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताएं.

वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिस में सहकर्मियों से कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं करना चाहिए, अन्यथा वर्क रिपोर्ट खराब हो सकती है, साथ ही बॉस से कार्यों की आलोचना कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि नुकसान होने की आशंका दिखाई दे रही है. आज के दिन पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने वाले कोर्स पर निगाह बनाए रखना होगा, क्योंकि ग्रहीय की चाल आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अपडेट करना चाहती है. परिवार में सभी लोगों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार सबके मन को जीत लेगा.

इस राशि के नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के काम आसानी से बनते चले जाएंगे बस आपको प्रयास करते रहना होगा. बड़े व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन खुदरा व्यापारियों को समान की ब्रिकी के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए. विद्यार्थियों को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए, मेहनत के बल पर अच्छा परिणाम पाने में सफल रहेंगे.

मकर राशि के लोग ऑफिस में अपने दस्तावेजों को संभाल कर रखें चोरी मिस प्लेस हो सकता है. व्यापारियों को चुगली करने वाले अधीनस्थ से दूर रहना होगा, नहीं तो वह विवाद का कारण बन सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को अपनी सूझबूझ व बुद्धिमता से हल कर पाने में सफल रहेंगे.

इस राशि के जो लोग नयी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उनको शुभ सूचना मिलने की संभावना है. जो लोग व्यापार करते हैं उनको व्यापार को लेकर चिंता होने से मानसिक दबाव रहेगा, भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रयासरत रहेंगे. युवा वर्ग आज के दिन भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. मन के भटकावों में आने से बचना है.

मीन राशि के लोगों को यदि आज के दिन कार्य बने न बने, तो इसके तनावों से बचते हुए मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर फोकस करें. जो लोग फार्मेसी या मेडिकल से संबंधित कारोबार करते हैं,उनको लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. युवाओं की सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिले तो बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. पारिवारिक सिद्धांतों और संस्कारों का पालन करते हुए उनका सम्मान करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story