मेष राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्यों में सहकर्मियों की भागीदारी अहम रोल निभाने वाली है. काम के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें. व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं साथ ही धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. जो युवा गुरु दीक्षा लेने की सोच रहे थे वह ले सकते हैं, साथ ही गुरु के नियमों का पालन कर उनके बताए गए दिशा-निर्देश पर चले.

Oct 22, 2023

इस राशि के नौकरी पेशा से जुड़े लोग कार्य को लेकर एक्टिव हो जाए, छोटा सा विराम भी उनके बनते हुए कार्य को बिगाड़ सकता है. व्यापार करने वाले लोगों को अपनी वाणी के माध्यम से लाभ होगा, ग्रहों की स्थिति वाणी को कलात्मक बना रही है. युवा वर्ग छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं, अनावश्यक रूप से क्रोध नजदीकी रिश्ते में दूरी बढ़ाने का काम कर सकता है.

मिथुन राशि के नौकरी से संबंधित कोई बदलाव करने जा रहे हैं तो कर सकते हैं. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. व्यापारियों को रुके हुए कार्यों को लेकर अभी तक जो उलझने थी वह अब कुछ हद तक समाप्त होती दिखाई दे रही है. ऐसे युवा जो समाज सेवा से संबंधित कार्य से जुड़े हैं उनको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है.

इस राशि के लोगों के बॉस ने यदि किसी कार्य की जिम्मेदारी आपको दी है, तो उसमें कोई भी लापरवाही न होने पाए अन्यथा बात जॉब तक आ सकती है. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिये फाइनेंशियल मामलों के रूप से दिन अनुकूल नहीं है. उधार लेन-देन से बचना उचित होगा. नकारात्मक बातों को सोचने से बेहतर होगा की, युवा सकारात्मक बातों पर ध्यान दे जिससे मन भी प्रसन्नचित रहें.

सिंह राशि के आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों का दिन बहुत अच्छा रहेगा, कार्यों की प्रशंसा भी होगी. व्यापारी वर्ग यदि कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर ही इन्वेस्ट करें क्योंकि धन फंसने की आशंका है. युवा वर्ग मन में किसी भी प्रकार का कोई संशय मत रखिए. गणपति बप्पा पर भरोसा करके सभी कार्य को पूर्ण करने चाहिए.

इस राशि के लोगों की छोटी सी गलती पर भी बॉस ज्यादा नाराज हो सकते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें जवाब न दें. व्यापार मंद होने के कारण होने वाले नुकसान को लेकर मानसिक दबाव रहेगा. युवाओं के मन में सकारात्मक विचार का आगमन होगा, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आज के दिन अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा नहीं तो सगे-संबंधियों में संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

तुला राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को करने में टेक्निक का अधिक उपयोग करना होगा, तभी आप काम को समय पर करने में सफल होंगे. व्यापारियों को अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन करने होंगे जिससे लोगों के बीच और अधिक छवि मजबूत हो. आज के दिन परेशानियों को अपने तक ही सीमित रखें अन्यथा दूसरे लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. महिलाएं यदि शिक्षा से संबंधित कोई कोर्स करना चाहती हैं तो आज से प्रारम्भ कर दें.

इस राशि के कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को नया काम करने को मिलेगा, वहीं हो सकता है किसी नये सहकर्मी कि जिम्मेदारी आपको दे दी जाएं. बिजनेस में कॉम्पटीटर्स से आपकी तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है. आज के दिन आपको क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए शांति को अधिक महत्व देना चाहिए अन्यथा आपका क्रोध व अहंकार आने वाले पलों को खराब कर सकता है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि अपने सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए उनसे तालमेल बनाकर चलना होगा.

धनु राशि के लोगों की सहकर्मियों के साथ कुछ नोक-झोंक हो सकती है, लेकिन आपको प्रयास करना है कि बात बहुत बढ़े नहीं. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा, वहीं दूसरी ओर बड़े व्यापारी शुद्ध धन को वरीयता दें. यदि आपकी छोटी बहन का जन्मदिन है तो उन्हें कोई छोटा सा ही मगर उपहार अवश्य दें. आज के दिन घर से संबंधित कार्यों के लिए बहुत अच्छा है, इसलिए घर के पेंडिंग कार्यों को भी पूरा करें.

इस राशि के लोगों के सभी कार्य धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे, इसलिए कार्य को पूरा करने की जल्दबाजी न करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जो लोग पैतृक व्यापार से जुड़े है उन्हें आज के दिन अच्छा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. आज के दिन ओवरएक्टिव रहने की वजह से आप दिमाग को थका सकते हैं, जो चिंता, बेचैनी और तनाव का कारण बनेगी. घर में पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

कुंभ राशि के लोग ऑफिशियल कार्य के दम पर विरोधियों का मुंह बंद कर देंगे साथ ही जिन लोगों ने अभी तक आपके काम की प्रशंसा नहीं की थी वह अब भी आपकी तारीफ करते हुए नजर आएंगे. छोटे व्यापारी आर्थिक परेशानियों को लेकर तनाव में रहेंगे, लेकिन दिन के अंत तक स्थितियां सामान्य होती नजर आएंगी. ऐसे युवा जो यदि सोशल सर्विस से जुड़े हैं, तो आज दिन के मध्य तक अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है.

इस राशि के लोगों की कार्मक्षेत्र की बात करें तो कार्य से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, इस ओर सावधान रहें. जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनको नई चुनौतियां मिलेगी, खासकर कानून से संबंधित चीजों को लेकर सचेत रहना होगा. युवा वर्ग सुनहरे भविष्य के सपने देखने में समय खराब न करें, बल्कि भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story