जया किशोरी का परिवार राजस्थान का रहने वाला है. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है.

Jul 11, 2023

जया किशोरी की मां का नाम सोनिया शर्मा है. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है.

इस समय उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है.

जया किशोरी सात साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था.

जया किशोरी अपने दादा से काफी प्रभावित थीं.

वह उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे. आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया.

9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे.

उनकी शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी.

जया किशोरी ने अब तक शादी नहीं की है.

जया किशोरी का अपने परिवार वालों से बहुत अच्छा संबंध. वो अपने परिवार के बिना नहीं रह पाती.

VIEW ALL

Read Next Story