घर में लड्डू गोपाल हैं तो जान लें ये बेहद जरूरी नियम

Shraddha Jain
May 06, 2024

बाल स्‍वरूप

भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है. बहुत से लोग अपने घर में लड्डू गोपाल रखते हैं.

घर में लड्डू गोपाल रखने के नियम

घर में लड्डू गोपाल रखने और उनकी सेवा करने के कुछ जरूरी नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है, वरना पूजा का फल नहीं मिलता है.

लड्डू गोपाल की सेवा

लड्डू गोपाल को अपने घर के सदस्‍य की तरह रखना चाहिए. उन्‍हें प्‍यार, सम्‍मान देते हुए उनकी सेवा करें.

लड्डू गोपाल की मूर्ति

लड्डू गोपाल की मूर्ति अंगूठे जितनी या 3 इंच से बड़ी ना हो. साथ ही घर में लड्डू गोपाल की एक ही मूर्ति रखें.

लड्डू गोपाल का भोग

लड्डू गोपाल को भोग में उनकी पसंद की चीजें अर्पित करें. साथ ही दिन में कम से कम 4 बार भोग लगाएं.

रोजाना कराएं स्‍नान

लड्डू गोपाल को रोजाना स्‍नान कराएं, उनके वस्‍त्र बदलें और उनका श्रृंगार करें.

लड्डू गोपाल को ना छोड़ें अकेला

लड्डू गोपाल को ज्‍यादा देर के लिए घर में अकेला ना छोड़ें. उन्‍हें भी अपने साथ लेकर जाएं.

रात में गिराएं पर्दा

रोज रात को लड्डू गोपाल को उनके बिस्‍तर पर सुलाएं और मंदिर का पर्दा जरूर गिरा दें.

VIEW ALL

Read Next Story