भस्मासुर से बचने के लिए इस मंदिर में आए थे शिव जी, सावन में जरूर करें दर्शन

Zee News Desk
Aug 13, 2024

चौरागढ़

आपने चौरागढ़ के बारे में तो सुना होगा, यहां चौरागढ़ मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है

भस्मासुर से बचने के लिए शिव जी ने ली थी शरण

कहा जाता कि भस्मासुर से बचने के लिए शिव जी ने यहां पर शरण ली थी

चढ़ाया जाता है त्रिशूल

चौरागढ़ मंदिर में भगवान शिव जी को त्रिशूल चढ़ाया जाता है, यहां दर्शन करने दूर दूर से लोग आते हैं

भक्तों की मनोकामना

कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाती है, दूर दूर से यहां लोग त्रिशूल चढ़ाने आते हैं

चोरा बाबा

चोरा बाबा की तपस्या से खुश होकर महादेव यहां आए थे इसलिए इस मंदिर का नाम चौरागढ़ मंदिर है

माना जाता है कि यहां आने के बाद ही भगवान शिव अपना त्रिशूल यहां छोड़ गए थे इसलिए यहां त्रिशूल चढ़ाया जाता है

आपको बता दें कि यहां भक्तगण 1300 सीढ़ियां चढ़ कर आते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी की देश विदेश से हर साल यहां 5 लाख भक्त आते हैं

VIEW ALL

Read Next Story