भक्तिमय माहौल न हो तो अधूरा रह जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार, इन बधाई गीतों के साथ सेलिब्रेट करें कान्हा का जन्मदिन

Arti Azad
Sep 06, 2023

Janmashtami Songs:

श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग भक्ति में डूब कर कान्हा के गीत और भजन गाते हैं.

धूमधाम से मनाते हैं कृष्ण का जन्मोत्सव

कान्हा के मानने वाले सभी जगह मौजूद है, उनके जन्मदिन को बड़ी धूम से मनाते हैं. इस साल आप भी कान्हा जन्माष्टमी के शुभ मौके पर श्रीकृष्ण के भजन और बधाई गीतों से बनाएं भक्तिमय माहौल.

कान्हा के भजन और गीत

आइए आपको बताते हैं जन्माष्टमी के लिए खास कृष्ण के भजन और गीत.

यशोदा का नंद लाला

फिल्म संजोग की लोरी‘यशोदा का नंदलाला’ अपने बेटे के लिए एक मां के प्यार को दर्शाता है.

कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी

मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊंगी...कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी. यह गाना भक्ति से ओतप्रोत है.

यशोदा का नंद लाला

फिल्म संजोग की लोरी‘यशोदा का नंदलाला’ अपने बेटे के लिए एक मां के प्यार को दर्शाता है.

राधे-राधे

फिल्म ड्रीमगर्ल का ये गाना सबसे नया एडिशन है. आयुष्मान खुराना का यह गाना भगवान कृष्ण को पूरी तरह से समर्पित है. इसे अपनी जन्माष्टमी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें.

मेरा वृन्दावन आना तेरे लिए

मेरा वृन्दावन आना तेरे लिये. मेरा राधे-2 गाना तेरे लिये. मेरा वृन्दावन आना तेरे लिये, मेरा राधे-2 गाना तेरे लिये. ये गीत राधे-श्याम की भक्ति में मगन कर देगा.

लियो जनम नन्दलाल ने

छाई गोकुल में हरयाली, कोयल कूके काली काली, लियो आज रे जनम नन्दलाल ने, खुशियां नन्द गांव में आई...

बाजे बाजे रे बधाई मैया तेरे अंगना

बाजे बाजे रे बधाई मैया तेरे अंगना. बड़ो अनोखो लाला जायो श्याम रंग सब के मन भायो, उमंग उमंग सब चले नन्द घर बांधे बंधना...

VIEW ALL

Read Next Story