इन 3 आदतों पर कंट्रोल करके पा सकते हैं सफलता, जया किशोरी ने बताया कामयाबी का राज

Ritika
Aug 04, 2023

जया किशोरी

जया किशोरी अपने मोटिवेशनल स्‍पीच से निराशा लोगों के जीवन को भी उजालों से भर देती हैं.

सफलता का मूलमंत्र

जया किशोरी सफलता का जो मूलमंत्र बताती हैं उसको आपको अपने जीवन में जरूर ही उतार लेना चाहिए.

मोटिवेशनल स्‍पीच

जया मोटिवेशनल स्‍पीच देकर लोगों में सकारात्‍मक ऊर्जा भरने का काम करती हैं.

आदतों पर कंट्रोल

सफलता पाने के लिए आपको अपनी छोटी-छोटी आदातों पर ध्यान देना जरुरी है आपको बताते है जया किशोरी ने बताया ऐसी कौन सी आदतों पर कंट्रोल रखना चाहिए.

गुस्से

जया किशोरी कहती हैं कि आपको कभी गुस्से में किसी से भी गलत नहीं बोलना चाहिए. इससे आपको भी बाद में चलकर परेशानी ही हो सकती है.

अधिक खुशी

जया किशोरी कहती हैं अधिक खुशी में भी आपको कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए ये आपके लिए कब हानिकारक बन जाए आपको पता नहीं चलेगा.

सोचने की क्षमता

जब तक आपका दिमाग किसी भी चीजों को सोचने की क्षमता ना हो कुछ भी चीजों के बारे में फैसला ना करें.

गुप्त रखना चाहिए

कभी भी अपनी किसी भी योजना के बारे में किसी और को न बताएं. कई चीजों को आपको गुप्त रखना चाहिए.

लव लाइफ

कभी किसी और से अपनी लव लाइफ के बारे कुछ नहीं बताना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story