महाभारत के युद्ध में जब हनुमान जी को आया था इस योद्धा पर क्रोध, कांप उठी थी कुरुक्षेत्र की धरती

Zee News Desk
Aug 01, 2024

महाभारत की कथाएं

आपने महाभारत की कथाएं तो बहुत सुनी होंगी, वही कथाएं जिसमे कौरवों और पांडवों में युद्ध हुआ था

कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध में अर्जुन के रथ पर हनुमान जी भी सवार थे

अर्जुन के रथ पर सवार थे हनुमान जी

कहा जाता है कि रथ पर बैठ कर हनुमान जी कौरवों को घूर कर देखते थे, हनुमान जी की आंखों का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है

महान योद्धा कर्ण

एक बार हनुमान जी की दृष्टि महाभारत के महान योद्धा कर्ण पर गई

कर्ण और अर्जुन का युद्ध

कहा जाता है कि कर्ण और अर्जुन का युद्ध जब चल रहा था तब कर्ण ने अर्जुन पर वाणों की बारिश कर दी थी

कृष्ण जी को लगने कर्ण के वार

तभी ये वार कृष्ण जी को भी लगने लगे थे, तभी महाबलशाली हनुमान ने कृष्ण जी तरफ देखा

हनुमान जी का धीरज डोल गया

ये देखकर ही पवन पुत्र हनुमान का गुस्सा मानो सातवें आसमान पर पहुंच गया, और वो कर्ण को मारने के लिए चल पड़े थे

मैदान छोड़कर कौरवों की सेना भाग गई

कहा जाता है ये देखकर कौरवों की सेना भाग गई थी, साथ ही कर्ण के हाथों में से भी धनुष बाण छूट गए थे

अंत में भगवान श्री कृष्ण के कहने पर हनुमान जी ने अपना क्रोध शांत किया था

VIEW ALL

Read Next Story