श्रीकृष्ण से जुड़ी कथाओं को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया जाता है.

Aug 25, 2023

मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर और वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर सबसे ऊपर आता है.

श्रीकृष्ण के बचपन से जुड़ा एक मंदिर बहुत प्रसिद्ध है.

ये है गोकुल का नंद भवन मंदिर जिसे चौरासी खंबा मंदिर भी कहा जाता है.

इस मंदिर के पास एक यशोदा भवन भी है.

माना जाता है कि इस भवन में बलराम के जन्म के बाद यशोदा कुछ समय के लिए रही थीं.

मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का बचपन बीता था.

नंदबाबा और मां यशोदा के साथ श्री कृष्ण इसी घर में रहा करते थे.

इस मंदिर के पास ही एक गौशाला भी है.

गोकुल की गलियों में श्री कृष्ण खेलते थे, माखन चुराते थे, गोपियों को परेशान करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story