मां पार्वती के कौन से श्राप के कारण जल गई थी, रावण की लंका

Zee News Desk
Jul 31, 2024

सीता माता की खोज

जैसा की आपने रामायण में पढ़ा ही होगा की सीता माता की खोज करते हुए जब हनुमान जी लंका गए तो उन्होंने लंका जला दी थी

मां पार्वती का श्राप

कहा जाता है की मां पार्वती के श्राप के कारण सोने की लंका जल गई थी

धार्मिक मान्यता

कई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक बार लक्ष्मी जी ने मां पार्वती से पूछा पर्वत पर रहकर तुम्हें ठंड नहीं लगती है क्या

मां पार्वती को इस बात का बुरा लगा इसके बाद मां पार्वती ने शिव जी से महल बनने के लिए कहा था

शिल्पी कार विश्वकर्मा जी

भगवान शिव ने शिल्पीकर विश्वकर्मा जी से सोने की लंका बनवा ली थी, साथ ही पूजा के लिए रावण के पिता विश्रवा को बुलाया था

रावण के पिता विश्रवा

कहा जाता है पूजा के बाद ही रावण के पिता ने शिव जी से लंका को दान में मांग लिया था

इसके बाद क्रोधित होकर मां पार्वती ने कहा था कि तेरी सोने की लंका भस्म हो जाएगी

VIEW ALL

Read Next Story