क्‍या थे महाभारत युद्ध के नियम?

महाभारत का युद्ध धर्म और अधर्म का युद्ध था. इस युद्ध के लिए कुछ नियम तय किए गए थे, लेकिन बार-बार इन्‍हें तोड़ा गया.

महाभारत युद्ध के लिए नियम पितामह भीष्म ने तय किए थे. जानिए 18 दिन चले महाभारत युद्ध के नियम क्‍या थे.

महाभारत युद्ध के लिए नियम पितामह भीष्म ने तय किए थे. जानिए 18 दिन चले महाभारत युद्ध के नियम क्‍या थे.

महाभारत युद्ध केवल सूर्योदय से सूर्यास्‍त के बीच लड़ा जाएगा, लेकिन कौरवों ने छल से पांडवों के सोते हुए पुत्रों का वध किया था.

एक वीर के साथ एक ही वीर युद्ध करेगा, लेकिन चक्रव्‍यूह में फंसे अभिमन्‍यू को कई योद्धाओं ने एक साथ वार किए.

शरण में आए किसी भी योद्धा पर अस्‍त्र-शस्‍त्र से प्रहार नहीं किया जाएगा. ना ही निहत्‍थे वीर पर शस्‍त्र चलाए जाएंगे.

युद्ध में सेवक का काम करने वालों पर अस्‍त्र-शस्‍त्र नहीं चलाए जाएंगे.

युद्ध समाप्‍त होने के बाद सभी योद्धा छल-कपट द्वेष छोड़कर एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहेंगे.

हालांकि युद्ध के लिए बने इन नियमों की धज्जियां कई बार उड़ीं और छल-कपट की पराकाष्‍ठाएं भी पार हुईं.

VIEW ALL

Read Next Story