हाल ही में साल 2024 की चारधाम यात्रा शुरू हुई है. कपाट खुलते ही फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने परिवारसहित केदारनाथ धाम के दर्शन किए.
इससे पहले उन्होंने श्री वैष्णो देवी मंदिर के भी दर्शन किए थे. इन सभी को उन्होंने अपनी अध्यात्मिक यात्रा का अहम हिस्सा बताया.
भारत के प्रमुख तीर्थ
मंदिरों, धामों और तीर्थों के देश भारत के कुछ हिंदू पवित्र स्थल ऐसे हैं, जहां लोगों को जीवन में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए.
वैष्णो देवी मंदिर
जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए 13-14 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है. यह यात्रा हेलीकॉप्टर से भी की जा सकती है.
जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की महिमा और रहस्य पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यहां की सालाना रथ यात्रा में लाखों लोग देश-दुनिया से आते हैं.
केदारनाथ धाम
समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के चार धाम और पंच केदार का एक हिस्सा है. यह भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
बद्रीनाथ धाम
भगवान विष्णु के रूप भगवान बद्रीनाथ का मंदिर बद्रीनाथ धाम के उत्तराखंड के चामोली जिले में है. केदारनाथ की तरह यहां के कपाट भी साल में 6 महीने के लिए ही खुलते हैं.
सबरीमाला मंदिर
केरल के कोच्चि शहर के पास स्थित सबरीमाला मंदिर दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है. ये मंदिर भगवान अयप्पा को समर्पित है. यहां हर साल लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं.