Numerology: लाइफ में मोटी कमाई करते हैं इस तारीख पर जन्मे लोग

Mar 30, 2024

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है.

कुल मुलांक

अंक ज्योतिष में कुल 1 से लेकर 9 मूलांक होते हैं. मूलांक के आधार पर स्वभाव का पता चलता है.

मूलांक 8

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को होता है उसका मूलांक 8 होता है. आइए जानते हैं मूलांक 8 के बारे में.

तेज बुद्धि

मूलांक 8 के लोगों का दिमाग बहुत तेज होते हैं. हर समस्या का हल बहुत बुद्धिमानी से निकालते हैं.

शनिदेव रहते हैं प्रसन्न

मूलांक 8 के लोगों पर न्याय के देव शनिदेव की कृपा रहती है. इन लोगों से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं.

खूब कमाई करते हैं

मूलांक 8 के लोग अक्सर बहुत कमाई करते हैं. इस मूलांक के लोग अपनी लाइफ में बहुत अमीर होते हैं.

चुनौतियों का सामना

मूलांक 8 वाले लोग अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करते हैं. इनको जीवन में कई चुनौतियो का सामना करना पड़ता है.

सक्सेस

मूलांक 8 के लोगों को संघर्ष करने के बाद बहुत सक्सेस मिलता है. शनिदेव इन्हें जीवन में सफलता दिलाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story